लखनऊ. लखीमपुर खरी मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा कदम उठाया है. लखीमपुर में हुई हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के घर निघासन पहुंचे सिद्धू वहीं अनशन पर बैठ गए हैं. इस दौरान सिद्धू ने कहा कि जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा गिरफ्तार नहीं हो जाता वे अनशन नहीं तोड़ेंगे. इसी के साथ उन्होंने कहा कि वे प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से प्रेरित होकर निघासन पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जो देखा सुना वो दिल दहलाने वाला है, पूरा देश न्याय की गुहार कर रहा है. इंसाफ के लिए दोहरा मापदंड नहीं अपनाया जा सकता है.
सिद्धू ने इस दौरान कहा कि किसी के जीवन के मूल्य की भरपाई पैसा देकर नहीं की जा सकती है. पीड़ित परिवारों को पैसा नहीं चाहिए, उन्हें सिर्फ इंसाफ चाहिए. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सबूत हैं, गवाह हैं फिर भी मंत्री का बेटा होने के चलते आशीष मिश्रा को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. मौजूदा सिस्टम से किसानों का भरोसा उठ गया है.
जांच में करें सहयोग
इस दौरान सिद्धू ने आशीष के लिए कहा कि मंत्री के बेटे को जांच में सहयोग करना चाहिए. नहीं तो उसे गिरफ्तार कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि सवाल सिर्फ भरोसे का है, इंसानियत मर चुकी है, किसी को रौंद कर चले जाना कहां की इंसानियत है. गौरतलब है कि इससे पहले हिंसा में जान गंवाने वाले किसान लवप्रीत सिंह के घर पर सिद्धू गए थे और उनके परिजन से मुलाकात की थी. इसके बाद वे पत्रकार रमन कश्यप के घर पहुंचे.