लखनऊ :इग्नू क्षेत्रिय कार्यालय लखनऊ तथा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित जन शिक्षण संस्थान गोमती नगर व साक्षरता निकेतन लखनऊ के मध्य आज समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए जिसके अन्तर्गत संस्थान द्वारा पंजीकरण केंद्र स्थापित कर लाभार्थिओं को इग्नू के पाठ्यक्रम से स्नातक शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जाएगा ताकि प्रशिक्षण के उपरान्त उनका बहुमुखी विकास हो सके। समझौता ज्ञापन पर वरिष्ठ क्षेत्रिय निदेशक इग्नू डॉ मनोरमा सिंह तथा दोनो संस्थानों के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव व सौरभ कुमार खरे ने हस्ताक्षर किए। केंद्रीय स्तर पर किए गए समझौता ज्ञापन के अनुपालन में इसे सम्पादित किया गया। इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू डॉ कीर्ति विक्रम सिंह सहित दोनो संस्थानों के कार्यक्रम अधिकारी पन्नलाल व सहायक कार्यक्रम अधिकारी शुभम मिश्रा उपस्थित थे।