तिरुवनंतपुर, 8 मई। केरल सरकार लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को मुफ्त भोजन कराएगी। इसके लिए राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार कराएगी जिसके आधार पर उन्हें सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। केरल सरकार में मंत्री थॉमस इसाक ने इस बारे में जानकारी दी है।
इसाक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है “केरल में दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूरों की भी लॉकडाउन के दौरान मुफ्त भोजन की किट दी जाएगी। प्रवासी मजदूरों को उनकी बस्तियों में स्वास्थ्यकर स्थिति सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर उन्हें जनता होटल से मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय प्रशासन इनकी सूची तैयार करेगा।
केरल कोरोना वायरस की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से है। राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस केस के चलते राज्य की पिनाराई विजयन सरकार ने राज्यव्यापी लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।