पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला किया है। सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और मुठभेड़ में आतंकियों को मार गिरा रहे हैं। अब गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रही है। आइये जानते हैं इस मुठभेड़ के बारे में सभी अपडेट।
त्राल इलाके में मुठभेड़ जारी
दरअसल, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के त्राल के नादिर गांव में हो रही है। यह क्षेत्र दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अंतर्गत आता है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को आशंका है कि इलाके में 02 से 03 आतंकी फंसे हुए हैं। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम का आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है।
पुलिस ने एक बयान जारी किया
त्राल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ को लेकर कश्मीर जोन की पुलिस ने भी बयान जारी किया है। पुलिस ने कहा- “अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल लगे हुए हैं। आगे की जानकारी जारी की जाएगी।”
शोपियां में तीन आतंकवादी मारे गए
इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। ये तीनों आतंकवादी लश्कर-तैयबा के थे। भारतीय सेना ने कहा है कि ऑपरेशन केलर के तहत इन आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन के तीन सदस्य मारे गए हैं। राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को शोपियां के शोकल केलार के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद मुठभेड़ में तीन दुर्दांत आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन अभी जारी है।