अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार मौलाना कलीम के नई दिल्ली शाहीन बाग स्थित आवास समेत चार ठिकानों पर एटीएस ने छापेमारी की है।एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएस ने मंगलवार को मौलाना कलीम के नई दिल्ली स्थित जामिया नगर, ओखला के आवास व जमीयत इमाम वलीउल्ला ट्रस्ट के कार्यालय पर तलाशी ली गई है। इसके अलावा ग्लोबल पीस सेंटर व वर्ल्ड पीस ऑर्गेनाइजेशन के दफ्तरों पर भी एटीएस ने छापेमारी की है। यूपी एटीएस की छह टीमों और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त छापा मारा। उन्होंने बताया छापेमारी में डेस्कटॉप, टैब और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज एटीएस ने अपने कब्जे में लिए हैं।