ललितपुर।विशेष सचिव रेशम सुनील वर्मा आईएएस नोडल अधिकारी बनकर ललितपुर में विकास कार्य का निरीक्षण करने गए थे। जंगल में देवगढ़ बौद्ध गुफा के पास मधुमक्खियों ने अफसरों पर हमला कर दिया अफसरों के दल में सीडीओ,, एडीएम नमामि गंगे, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित प्रशासनिक अफसर मौजूद थे।
मधुमक्खियों के हमले में 16 से अधिक अफसर घायल हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो मधुमक्खियों ने अफसरों पर अचानक हमला बोल दिया । उन्हें बचाने के लिए प्रशासन को कंबल मंगवाना पड़ा। घायल अफसर को अस्पताल में एडमिट कराया गया है ।