जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 27 निर्दोष लोगों की जान चली गई और 17 लोग घायल हो गए। लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों के स्केच पहले जारी किए गए थे, अब तस्वीर भी जारी कर दी गई है। इन आतंकवादियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में हुई है। हमें बता दें कि एक आतंकवादी मारा गया है। अब पहचान होने के बाद आतंकी कानून की पकड़ से दूर नहीं हैं, ऐसे में उन 27 लोगों की मौत को भी न्याय मिल सकेगा।बताया जा रहा है कि पर्यटकों की हत्या करने के बाद ये आतंकी पास के पहाड़ी जंगलों में छिप गए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आतंकवादी एके-47 राइफलें लेकर चल रहे थे। ऐसा करके उसने निर्दोष लोगों की जान ले ली। जिन लोगों पर आतंकवादियों ने हमला किया था, उन्होंने बताया कि आतंकवादी पश्तो भाषा में बात कर रहे थे।
टीआरएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा की विंग द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ ने ली है। वहीं इस हमले के मास्टरमाइंड का नाम भी सामने आ गया है। सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार सैफुल्लाह खालिद को इसका मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
अब मृतकों को मिलेगा न्याय
इन आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोग इस दुनिया में वापस तो नहीं आ सकते, लेकिन उनके परिवारों को न्याय जरूर मिलेगा। सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन 4 लोगों में से एक की मौत हो गई है। पुलिस शेष तीन लोगों की तलाश कर रही है जिनके पास के जंगल में छिपे होने का संदेह है।