
लखनऊः मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा आगामी 30 मई को प्रधानमंत्री के कानपुर नगर दौरा के दृष्टिगत चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) स्थित सभा स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत मुख्य सचिव ने संयुक्त आयुक्त, उद्योग कार्यालय सभागार, एचबीटीयू में आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, मोबाइल ट्वायलेट तथा स्वास्थ्य सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिये। मा. प्रधानमंत्री जी के दौरे को देखते हुए पूरे नगर को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाये।
उन्होंने पुलिस महकमे के आला अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थायें अभी से सुनिश्चित करायी जायें। कार्यक्रम स्थल पर वाहनों के व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिये। इसके अलावा एसपीजी व एनएसजी के अधिकारियों के साथ बेहतर सामंजस्य बनाते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कराये जायें।
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जाए। पार्किंग के लिए ऐसे स्थान चिन्हित किए जाएं, जिससे लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पैदल कम चलना पड़े।