लखनऊ । आलमबाग बस स्टैंड पर कंडक्टर से नगद और टिकट मशीन छीनकर फरार होने की घटना सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक कुछ बाइक सवारों लुटेरों ने आजमगढ़ डिपो की बस के कंडक्टर का बैग व मशीन छीन कर फरार हो गए। बताया गया कि कंडक्टर के बैग में लगभग 15000 हजार रुपये नगद और टिकट मशीन थी जिस पर लुटेरों ने हाथ साफ किया।
लखनऊ सीपी की क्राइम ब्रांच टीम व डीसीपी मध्य की सर्विलांस टीम व एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल व इंस्पेक्टर आलमबाग बाइक सवारों की तलाश में लगे।पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।