यूपी में ट्रांसफर एक्सप्रेस फिर से शुरू हो गई है। सरकार ने इस बार 14 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। मोहित गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी से सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। वहीं अजय कुमार साहनी को पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर से पुलिस उपमहानिरीक्षक, बरेली बनाया गया है। वैभव कृष्ण को पुलिस उपमहानिरीक्षक महाकुंभ मेला प्रयागराज का प्रभार दिया गया है, जिन्हें अब पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी जोन बनाया गया है।अभिषेक सिंह को मुजफ्फरनगर से सहारनपुर भेजा गया है, जबकि राजकरण अय्यर को अयोध्या से गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। डॉ. गौरव गौरव ग्रोवर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार
इटावा के एसपी संजय कुमार को मुजफ्फरनगर का नया एसएसपी बनाया गया है। अनूप कुमार सिंह सेनानायक को 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ से पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के पद पर तैनात किया गया है। कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इटावा के पद पर तैनात किया गया है। राजेश कुमार द्वितीय पुलिस उपायुक्त को पुलिस आयुक्त गाजियाबाद से पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के पद पर तैनात किया गया है। धवल जयसवाल को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर से पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद बनाया गया है. सत्यजीत गुप्ता पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर को पुलिस उपायुक्त कानपुर बनाया गया है। संदीप कुमार मीना पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर होंगे। वह अभी पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर थे। लक्ष्मी निवास मिश्र को पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर के पद पर तैनात किया गया है, वह पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय लखनऊ में तैनात थे।