
(खरी कसौटी संवाद)
शाहजहांपुर। जनपद स्तरीय श्रीमद् भगवद् गीता प्रतियोगिताओं का आयोजन पीएमश्री राजकीय इण्टर कॉलेज में शनिवार को प्रात: 9.00 बजे से प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में वर्ग कक्षा 01 से 05 के अन्तर्गत श्लोक गायन कक्षा 6 से 8 के लिए श्लोक गायन एवं प्रश्नोत्तरी (MCQ) तथा कक्षा 9 से 12 तक के लिए क्विज, भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराया गया, कुल 06 प्रतियोगिताओं में केन्द्रीय, बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के 300 छात्र/छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने श्लोक गायन, प्रश्नोत्तरी (MCQ), क्विज, भाषण एवं निबंध जैसी विविध प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा, ज्ञान और सांस्कृतिक मूल्यों का अद्भुत प्रदर्शन किया है। यह न केवल उनकी शैक्षिक योग्यता को प्रकट करता है, बल्कि हमारी परंपराओं, भाषा और अभिव्यक्ति की शक्ति को भी उजागर करता है। जिलाधिकारी ने कहा कि लगभग 300 छात्र-छात्राओं की भागीदारी यह दर्शाती है कि हमारे विद्यालयों में निहित प्रतिभा को यदि उचित मंच मिले, तो वे किसी भी स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। मेरी सभी प्रतिभागियों से यह अपेक्षा है कि वे इसी प्रकार उत्साह, समर्पण और अनुशासन के साथ आगे बढ़ते रहें और जनपद का नाम गौरवान्वित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके बाद जुलाई माह में अध्यापकों के बीच भी गीता प्रतियोगिता कराई जाएगी जिससे बच्चों तथा शिक्षक दोनों को सीखने को मिलेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि अगले सत्र में पढ़ाई से संबंधित भी कक्षा 1 से कक्षा 8 के बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराई जाएगी इसके बाद हर ब्लॉक से हर क्लास की बच्चों को पुरस्कार दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जनपद की प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी दो माह में जनपद के 28 पीएम श्री विद्यालयों की बदली हुई तस्वीर आपके सामने आएगी। जिलाधिकारी ने प्रत्येक प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को निर्धारित पुरस्कार की धनराशि के साथ ही शेष सभी ब्लाक स्तरीय विजेता प्रतिभागियों के लिए रू0-1000.00 सांत्वना पुरस्कार की धनराशि देने की घोषणा की जिससे सभी अभिभावकों व प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के चहरे खिल उठे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह ने आयोजन में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र/छात्राओं को श्रीमद् भागवत गीता सम्बन्धी प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए अपनी परिकल्पना के साथ ही वर्तमान समय में उसकी प्रसांगिक्ता पर प्रकाश डाला, श्लोक गायन एवं भाषण प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त प्रतिभागियों की प्रस्तुति भी देखी और उनकी सरहाना की प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराये जाने में लगे सभी अधिकारियों व शिक्षकों की सराहना एवं उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिताओं के निर्णायकों के नाम क्रमशः बलवीर शास्त्री, उप प्रधान, आर्य समाज टॉउनहाल, शाह, नेहा मिश्रा सहायक अध्यापिका पीएमश्री राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, शाह, डॉ चन्द्र लेखा प्रवक्ता आर्य महिला इ का, शाह, प्रो साजिद खान, जीएफ पीजी कॉलेज, शाह, महिमा शुक्ला, पीएमश्री राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, शाह, प्राची आर्य, स अ, आर्य कन्या पाठशाला इ का, शाह, रचना शुक्ला, प्रधान, राजकीय हाईस्कूल पड़ेचा, शाह, रीता, प्रवक्ता, आर्य कन्या पाठशाला इ का, शाह, असमत मलिक, प्रवक्ता इस्लामियां इ का, शाह, रीना कुमारी, प्रधान राजकीय हाईस्कूल डींगरपुर, शाह, रामनयन वर्मा, प्रवक्ता, स्वामी धर्मानन्द सरस्वती इ का, शाह, प्रमोद कुमार स अ, राजकीय इ का, चाँदापुर, शाह, संजय कुमार मौर्य, प्रधान, राजकीय इ का कांट, शाह, केशव चन्द्र मिश्रा, अध्यक्ष, विनोवा सेवा आश्रम इ का बरतारा, शाह, अखिलेश कुमार, सहा प्रो, एसएसपीजी कॉलेज, शाह, श्रीकान्त मिश्र, सहा प्रो, एसएसपीजी कॉलेज, शाह, अवधेश कुमार, प्रवक्ता, गुरूकुल संस्कृत महावि रूद्रपुर, तिलहर, शाह, अरूण सिंह, सअ, राजकीय हाईस्कूल, जमुनिया दौलतपुर, शाह। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित अन्य अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे।