
लखनऊ। लखनऊ युवा व्यापार मण्डल द्वारा गणेशगंज स्थित लखनऊ व्यापार मण्डल कार्यालय मे मुख्य युवा पदाधिकारियो का सम्मान किया गया। युवा इकाई के नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि लखनऊ युवा के पदाधिकारियों द्वारा पिछले कई वर्षो से सामाजिक एवं व्यापारिक उत्थान के कार्य किये जा रहे है। व्यापारी स्वस्थ रहें उद्देश्य से खेल के माध्यम से 28 अप्रैल से 7 मई तक क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या मे व्यापारियों ने प्रतिभागिता की। वर्ष 2025 मे ही सर्वमाज की असहाय 21 बेटियों का भव्य विवाह आयोजन सहित अन्य बड़े आयोजन किये जाएंगे। युवा पदाधिकारी द्वारा जीएसटी विभाग, नगर निगम, जलनिगम, फ़ूड विभाग सहित आयकर विभाग के साथ समान्यजस स्थापित कर व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु कार्य किया जा रहे हैं। युवा महामंत्री प्रियंक गुप्ता ने बताया है कि बढ़ते साइबर क्राइम से सुरक्षित रहने के लिए बाजारों में लखनऊ युवा व्यापार मण्डल के तत्वाधान मे साइबर क्राइम विभाग द्वारा जन जागरण बैठके कराई जाएगी। युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित केसवानी , सोनू जायसवाल, निखिल रस्तोगी, विनय जोगी, हिमांशु गुप्ता,आनंद गुलाटी ने सभी युवा पदाधिकारियो को माला पहनाकर सम्मानित किया। लखनऊ युवा व्यापार मण्डल के पदाधिकारी अपनी विभिन्न बाज़ारो डालीगंज बाजार से अनिमेष अग्रवाल,रोहित अग्रवाल,विशाल अग्रवाल,सोनू जायसवाल,संजीव गुप्ता,पप्पू यादव अमीनाबाद बाजार से आदित्य शर्मा, आशु कपूर, लखनऊ साईकल एसोसिएशन से मो मुस्तकीम, नौशाद,शिवम् अरोड़ा, गड़बड़ झाला मार्केट के मिंटू सोनकर,संदीप जायसवाल, लव अग्रवाल गणेश गंज से प्रदीप मिश्रा,योगेश स्वदेसी मार्केट अमीनाबाद के स्वामी गौड़,भारद्वाज मुमताज़ मार्केट से आनंद गुलाटी,अमरप्रीत सिंह लखनऊ सिमेंट एसोसिएशन के जिम्मी अग्रवाल, प्रदीप, त्रिवेणी नगर बाजार के दीवाकर नाथ त्रिपाठी, अफ़रोज़ खान, भीम प्रसाद जायसवाल, अमृत गुप्ता बड़ा चाँद गंज मार्केट से ओम अग्रवाल एक्का स्टैंड मार्केट से मो वशीम, विनोद शर्मा मौसम गंज से रामप्रकाश गुप्ता यहियागंज व्यापार मण्डल से विनय जोगी, निखिल रस्तोगी,गुइन रोड बाजार से प्रखर रस्तोगी अलीगंज बाजार से निखिल जैन, अनुझ गुप्ता श्री बुद्धेश्वर बाजार से हिमांशु गुप्ता,दीपक गुप्ता खदरा बाजार से सैज़ी हुसैन,मो दानिश, पांडे गंज बाजार से आलोक अग्रवाल गन्ने वाली गली मार्केट अमीनाबाद से मोहित केसवानी शिवाजी मार्ग से अभिनव गुप्ता, कबीर मार्केट सीतापुर रोड से अवधेश गुप्ता, अजय शर्मा, बाबुगंज मार्केट के राकेश वर्मा, रामाधीन मार्केट से अरविन्द सिंह, अभय सिंह चौक बाजार से अतुल गुप्ता, पीयूष गुप्ता बैठक मे उपस्थित रहे।