लखनऊ। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के जन शिक्षण संस्थान , गोमती नगर , लखनऊ एवं लखनऊ महिला सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में उद्यम एक्सपर्ट के सहयोग से विकास नगर स्थित केंद्र पर वित्तीय साक्षरता व समावेशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड , मुंबई ( सेबी) के सहायक महाप्रबंधक जोयदीप नशकर ने बतौर मुख्य अतिथि महिलाओं से वित्तीय साक्षरता की जानकारी साझा की ताकि वे अपनी अर्जित पूंजी को अधिकृत वित्तीय संस्थानों में ही जमा कर सकें और उन्हें इसका भरपूर लाभ मिलें जोकि उनके रोजगार और स्वरोजगार में मददगार होगा । इस अवसर पर उन्होंने सेबी की क्रियाकलापों व इसकी इकाइयों का पीपीटी प्रस्तुतीकरण भी दिया उन्होंने वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के उपाय सुझाए और वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं कंपनी सचिव श्रुति शर्मा, प्रबंधक राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज ने छोटी बचत से ही निवेश द्वारा अधिक लाभ प्राप्त करने की तकनीक बताने के साथ ही धोखाधड़ी वाले वित्तीय संस्थानों के बहकावे से बचने की सलाह दी । संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की महत्ता पर चर्चा करते महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। लखनऊ महिला सेवा ट्रस्ट की प्रमुख फरीदा जलीस ने स्वागत करते हुए संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के उपनिदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने इग्नू पाठ्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि यह जागरूकता शिविर महिलाओं के लिए बहुत ही उपयोगी है।और इस प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन उद्यम एक्सपर्ट की कंपनी सचिव कनिका गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन सेवा ट्रस्ट की डिजिटल लिटरेसी समन्वयक शुभांजलि ने किया। कार्यक्रम का समन्वयन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी पन्नालाल और सेवा ट्रस्ट की कार्यक्रम समन्वयक फराह काजी ने संयुक्त रूप से किया।