लखनऊ – संस्कृति विभाग उ० प्र ० के सहयोग से एजुकेशनल टेक्निकल इंस्टीट्यूट के तत्वधान में एक दिवसीय लोक रंग बहार कार्यक्रम एवं क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचार प्रसार पर कार्यशाला का आयोजन अवध अकादमी इंदिरा नगर लखनऊ में मुकेश सिंह चौहान पार्षद नगर निगम लखनऊ के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया ! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों का संस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने से मनोबल बढ़ता है बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की अत्यंत आवश्यकता है ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत का व्यापक प्रचार प्रसार करने वाले कलाकारों को भी सम्मान दिया जा रहा है। लोक कलाकार जमुना प्रसाद कनौजिया एंड पार्टी द्वारा भजन उत्सव, अवधी गीत एवं नृत्य के माध्यम से लोगो का मन मोह लिया । कार्यक्रम को एजुकेशनल टेक्निकल इंस्टीट्यूट के प्रबंधक मो० शादाब सिद्दीकी, सदभावना समिति की चेयरपर्सन अपर्णा मिश्रा, , एकता पांडेय मो० हारून सिद्दीकी, खुशबू यादव, मो० जफर ,मो० सैफ, निशा सिंह ने संबोधित किया।