चचेरे भाई ने गोली मारकर की युवक की हत्या
एसपी सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, आरोपी फरार


(खरी कसौटी संवाद)
निगोही/शाहजहांपुर। क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 18 साल के प्रदीप के रूप में हुई है। प्रदीप मकान के बाहर बैठा था। गोली मारने का आरोप उसके चचेरे भाई पर लगा है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। घटना की जांच की जा रही है। थाना निगोही क्षेत्र के रटा गांव के रहने वाले रामबाबू के 18 साल का प्रदीप दिल्ली में रहकर प्राइवेट जाॅब करता था। रिश्तेदारी में शादी होने के चलते प्रदीप कुछ दिन पहले घर आया था। शनिवार की रात प्रदीप मकान के बाहर बैठा था। बताया जा रहा है कि उसके चचेरे भाई ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। गोली प्रदीप के सिर में लगी है। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। घटना की जानकारी होने से एसपी सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। परिवार से जानकारी जुटाई जा रही है।