कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की बैठक में हुआ निर्णय
लखनऊ। गुरुवार को लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मोर्चा के पदाधिकारियों सहित कर्मचारी, शिक्षक समूह द्वारा भूख हड़ताल कर सत्याग्रह के माध्यम से लंबित समस्याओं के समाधान हेतु सरकार / शासन का ध्यानाकर्षण किया जाएगा । लखनऊ जनपद का कार्यक्रम बी एन सिंह प्रतिमा पर संपन्न होगा ।
उक्त निर्णय गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में मोर्चे के अध्यक्ष वी पी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक मे सर्वसम्मति से लिया गया ।
बैठक में महासचिव शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि 18 नवंबर 2024 को मुख्य सचिव के साथ हुई वार्ता की कार्यवृति जारी नहीं हुई और ना ही कोई कार्यवाही हुई, जिस पर रोष व्यक्त करते हुए 04 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को कार्यवृत्ति जारी कर मांगो के समाधान की मांग की गई । तदोपरांत 02 अप्रैल को मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव कार्मिक को पुनः स्मरण पत्र लिखकर ध्यानाकर्षण किया गया । लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । जिससे कर्मचारियों में अत्यंत रोष व्याप्त है । इसी क्रम में आज की बैठक में सत्याग्रह का निर्णय लिया गया ।
बैठक में मोर्चा के संयोजक सतीश कुमार पांडे, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश मिश्रा, फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव, राजकीय निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ,महामंत्री घनश्याम यादव, जवाहर भवन इंद्रा भवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राम कुमार धानुक, मेडिकल कालेज कर्मचारी महासंघ उ प्र के अध्यक्ष विपिन त्यागी रिजवान अहमद, आशीष कुमार सिंह महामंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ उ प्र, सतीश कुमार वर्मा, उपस्थित थे।