भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इंग्लैंड का इस स्कोर पहली पारी में 8 विकेट खोकर 360 रन के पार है। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट और जेम्स एंडरसन क्रीज पर हैं। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए।
ALL LIVE UPDATES:
11:00 PM: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। मोहम्मद शमी ने दिन के आखिरी बॉल पर जेम्स एंडरसन को आउट कर इ्ंग्लैंड को 391 रनों पर ऑलआउट कर दिया है।
10:35 PM: इंग्लैंड का नौंवा विकेट गिर गया है। मार्क वुड 5 रन बनाकर रन आउट हुए। इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर 12 रन की बढ़त है।
10:25 PM: इंग्लैंड ने भारत के पहली पारी में बनाए गए स्कोर को पीछे छोड़ दिया है। 124 ओवर के बाद इंग्लैंड का पहली पारी में स्कोर 369/8 है। जो रूट 165 और मार्क वुड 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।