नया साल हर किसी के लिए नई उमंग और उम्मीद लेकर आता है साल 2023 को भी आने में अब कुछ ही दिन रह गए है ऐसे में हर कोई अपने आने वाले साल को बेहतरीन बनने के कई उपाय और काम करता है जिससे आने वाला साल उसके लिए सुख समृद्धि और सफलता से भरा हो।
अधिकतर लोग नए साल के शुभ अवसर पर अपने घर में पूजा पाठ करे हैं और घर को सजाते हैं

घर के मुख्य द्वार पर फूल पत्तों के तोरण लगाते हैं ऐसे में अगर नए साल में आप अपने घर के मुख्य द्वार पर अशोक के पत्तों का तोरण लगाते हैं तो जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती है और सुख समृद्धि पूरे साल बनी रहेगी साथ ही साथ नए साल में अशोक के पत्तो से जुड़ा उपाय करने से भाग्योदय भी होता है तो आज हम उन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं, तो आइए जानते हैं।

जानिए अचूक उपाय-
नया साल आने वाला है ऐसे में इस साल को शुभ और सकारात्मक बनाने के लिए नए साल में अशोक की जड़ लेकर आएं और इसे धोकर सूखा लें इसके बा इसे अपनी तिजोरी या अलमारी में रख लें ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाएंगी। अगर विवाह में किसी तरह की अड़चन आ रही है या फिर शादी होने में देरी हो रही है तो ऐसे में नए साल के पहले दिन स्नान वाले पानी में अशोक के कुछ पत्ते डाल लें। इसके बाद पत्ते को उठाकर किसी पेड़ के नीचे डाल दें ऐसा करने से साल के अंदर ही विवाह होना तय है।

वही नए साल के शुभ अवसर पर अशोक के पत्तों, फूलों आदि से तोरण बनाकर मुख्य द्वार पर लगाएं ऐसा करनेसे माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर कृपा करती है सााि ही घर परिवार में सकारात्मकता बनी रहती है लेकिन अगर अशोक के पत्ते सूख जाए तो उसे बदल दें। घर में आए दिन क्लेश होता रहता है और परिवार के सदस्यों की एक दूसरे से नहीं बनती है तो ऐसे में घर के बड़े सदस्य को अशोक के पेड़ में नियमित रूप से जल देना चाहिए इस उपाय को करने से घर परिवार में सुख शांति बनी रहती है।