संजीव कुमार शुक्ला
लखनऊ :लखनऊ के टी० डी० एल० कालेज में इस्कॉन मंदिर के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद जी की कृपा से युवाओं को सद्बुद्धि देने का प्रयास किया गया जहाँ पर श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ के अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी द्वारा युवाओं को आध्यात्मिक एवं तनावमुक्त बनाने हेतु विशेष सत्र टी० डी० एल० कॉलेज, गोसाईंगंज में किया गया, जिसमे प्रधानाचार्य श्रीयुत जयेन्द्र यादव, शिक्षक, बीएड एवं बीटीसी के छात्र तथा गणमान्य भक्त उपस्थित रहे । इस्कॉन मंदिर के आदरणीय अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने छात्रों को बताया कि हरिनाम जप से आध्यत्मिक उन्नति के साथ-२ आप तनाव से मुक्त रह सकते हैं। शिक्षकों एवं 110 छात्रों को प्रतिदिन गीता के श्लोक पढ़ने का संकल्प कराया। उक्त कार्यक्रम इस्कॉन, लखनऊ के विशेष सेवादारों क्रमश: अनुज गुलाटी प्रभु जी, रवि तिवारी प्रभु जी, सौरभ सिंह प्रभु जी, विनय गुप्ता प्रभु जी एवं मीरा तिवारी माता जी के अथक प्रयासों से सम्पन्न हुआ