महाराष्ट्र के नासिक के सिडको इलाके में हिंदू विराट सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लॉरेंस बिश्नोई के बैनर प्रदर्शन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि यह बैठक पहलगाम आतंकी हमले और पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में आयोजित की गई थी। भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार हिंदू विराट सभा के दौरान अचानक वहां गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा बैनर नजर आया। बैनर देखते ही बैठक में हंगामा मच गया। जिसके बाद मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा।
सीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए
इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ा रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम फडणवीस ने इस मामले में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने विधायक गोपीचंद पडलकर से चर्चा की है और उन्हें पुलिस को पूरी जानकारी देने को भी कहा है।
लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर से हलचल
सीएम फडणवीस ने साफ कहा कि लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टरों का महिमामंडन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस को तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है
फिलहाल इस मामले में नासिक के अंबर पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार यह बैनर एक नाबालिग लड़के ने लगाया था। पुलिस ने फोटो के जरिए दहशत फैलाने की धारा में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।