सभी नामी रेस्टोरेंट्स खिलाते हैं घटिया खाना और लोग शौक से खाते भी हैं
लखनऊ। सारे धंधों में एक चोखा धंधा खाने का भी है जिसमें 100% तक मुनाफा होता है ।राजधानी में 12 रेस्टोरेंट से लिये गये 36 खाद्य सैंपल जांच में फेल पाये गये ।
इनमें बैक्टीरिया, बासी सामग्री और मिलावटी उत्पाद मिले।
KFC सहारागंज में पुराने तेल में डिश फ्राई, नोटिस दी गई।
McDonald’s हजरतगंज में फ्राइड डिशेस में सिंथेटिक रंग मिला।
दस्तरख़्वान हजरतगंज : बासी मटन, बदबूदार ग्रेवी, दुकान सील कर दी गई है।
Pizza Hut में सॉस में गैर खाद्य ग्रेड सामग्री, नोटिस.
Burger King के मेयोनीज में बैक्टीरिया.
Domino’s में एक्सपायरी डेट पर नया स्टीकर चिपका मिला। है तो गंभीर मामला लेकिन अपराध की श्रेणी में किसी गंभीर सजा का प्रावधान नहीं है।
छप्पन भोग में मावा में मिलावट, जांच जारी.
Haldiram’s के नमकीन में घटिया तेल, चेतावनी.
Wow Momo के मोमो के पानी से बदबू, लापरवाही पर नोटिस दी गई और मामला दखिल दफ्तर। एक-दो दिन में फिर सबका काम शुरू हो जायेगा और फिर राजधानी लखनऊ के लोग सड़ा गला बासी खाना खाने लगेंगे।जब खाने वाले को ऐतराज नहीं है तो सरकार बिना वजह परेशान हो रही है।