एसपी राजेश द्विवेदी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया
(खरी कसौटी संवाद)
निगोही/शाहजहांपुर। शुक्रवार रात निगोही के जेवामुकुन्दपर गांव में लखीमपुर खीरी जनपद के युवक अमित मिश्रा(34) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अपनी ससुराल जेवामुकुन्दपुर गांव आया था। एसपी, सीओ सदर के साथ तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लखीमपुर खीरी जनपद की कोतवाली मोहम्मदी के सिसौरा नकूमपुर गांव निवासी सरोज शुक्रवार रात को अपने भतीजे अमित मिश्रा के साथ थाना निगोही के जेवामुकुन्दपुर गांव एक शादी में आए थे। सरोज ने बताया कि पन्द्रह मिनट बाद हरदोई के गणेशपुर गांव निवासी फुफेरे साले अभिषेक और अमन अमित को अपनी बाइक से लेकर कही चले गये। कुछ देर बाद अभिषेक और अमन तो लौट आए, लेकिन अमित नही आया। इसके बाद परिजनों ने अमित को ढूढना शुरू किया। एक घंटे बाद घर से दो सौ मीटर दूर खजुरिया गांव के निकट एक चकरोड के पास अमित मृत अवस्था में परिजनो को मिले। उनकी बाई कनपटी से खून निकल रहा था। शव देख परिजन विलाप करने लगे, मां के बाद पिता को खोने से बेटे केशव का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आक्रोशित परिजनो ने शक के आधार पर अभिषेक और अमन को मौके पर ही दबोच लिया। इसके बाद परिजनो ने पुलिस को सूचना दी। हत्या की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।कार्यवाहक एसओ रामायण सिंह के साथ सीओ सदर प्रियांक जैन मौके पर पहुंच गये। विभिन्न कारणों से जांच के बाद शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया। इधर पुलिस ने चाचा सरोज की तहरीर पर अभिषेक और अमन के खिलाफ धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनो युवकों से पूछताछ शुरू कर दी। सुबह एसपी राजेश द्विवेदी ने भी घटना स्थल पर पहुंच जांच की। उन्होंने बताया लखीमपुर के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हुई है। जांच के बाद शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।