लखनऊ । मंगलवार को उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के तत्वावधान में विद्युत नगरीय परीक्षण खंड, तालकटोरा, लेसा मध्य, लखनऊ में खण्ड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें प्रभाकर श्रीवास्तव को अध्यक्ष, अतुल यादव को कार्यवाहक अध्यक्ष, आरती मिश्रा को मंत्री, राजेश प्रजापति को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय प्रताप, सुनील कुमार को उपाध्यक्ष, जंग बहादुर,रोहित, संजय को अतिरिक्त मंत्री, राम बाबू को कोषाध्यक्ष, अहसान मिर्ज़ा, आयन चिश्ती और कमलेश मिश्रा को संगठन मंत्री के पद से सुशोभित किया गया। इस अवसर पर उपमहामंत्री अमिताभ सिन्हा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी ने उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के बैनर तले अपने संगठन और विभाग के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने की शपथ ली। यह जानकारी सुहेल आबिद, प्रांतीय महामंत्री ने दी।