
(खरी कसौटी संवाद)
शाहजहांपुर। तृतीय बड़े मंगल के पावन अवसर पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर भक्ति और सेवा भाव से ओतप्रोत शरबत वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में मोहल्ला सिजंई में भी राहुल, शुभम पांडेय ,शिवम, राजीव, शनि, अंशु और मनु के विशेष सहयोग से शरबत वितरण किया गया। सुबह नौ बजे से शुरू होकर यह कार्यक्रम दोपहर चार बजे तक लगातार चलता रहा। इस दौरान भीषण गर्मी में प्यास से परेशान राहगीरों और स्थानीय लोगों ने ठंडा मीठा शरबत पीकर राहत की सांस ली। शरबत वितरण केंद्र पर दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रही और सभी के लिए पर्याप्त मात्रा में ठंडा शरबत उपलब्ध कराया गया।कार्यक्रम के दौरान हनुमान जी के भजन वातावरण में गूंजते रहे, जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय और उत्सवमय बना रहा। आयोजकों की सेवा भावना को देखकर वहां मौजूद लोगों ने उन्हें धन्यवाद दिया और इस पुनीत कार्य की सराहना की।