
(खरी कसौटी संवाद)
शाहजहांपुर/कांट। विधानसभा चुनाव के बाद जब से ददरौल विधानसभा से भाजपा विधायक अरविंद सिंह ने चुनाव जीता है तब से उन्होंने विकास के मामले पीछे मुड़ कर नही देखा और उन्होंने आज तक अपनी जनता जनार्दन को भी निराश नही होने दिया। उनका मानना है कि आज जो भी कुछ हूँ देवी, देवताओं, माता पिता और बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद छोटों के सहयोग से हूँ और जो भी क्षेत्र की प्रिय जनता से वादा किया उसको पूरा करने मे भरपूर कोशिश भी कर रहे है। इसी क्रम मे अरविंद सिंह ने कस्वां कांट के प्रसिद्ध प्राचीन माता शीतला खेड़ा मंदिर के सौंदरीकरण कार्य लगात 1 करोड़ 80 लाख से स्वीकृत कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर कांट ब्लाक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला, पं. योगेश शर्मा, विमल वाजपेई, ललित तिवारी, मनुज दीक्षित, आनंद चतुर्वेदी, सोवरन सिहं यादव, प्रतिनिधि हरजीत सिंह चौहान एवं क्षेत्र के तमाम सम्भ्रान्त जन मौजूद रहे।