टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री आगामी टी-20 विश्व कप के खत्म होते ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। दरअसल, इस टूर्नामेंट के बाद उनका कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा और वह अपने कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं करना चाहते हैं। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सूत्रों ने दी है। बता दें कि टी-20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री का भारतीय टीम के कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो जाएगा और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह इसे आगे बढ़ाने के इच्छुक नहीं हैं, ऐसे में राहुल द्रविड़ के कोच बनने को लेकर भी कई अटकलें लगाई जा रही हैं।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, रवि शास्त्री पहले ही बीसीसीआई अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे चुके हैं कि कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद वह पद से इस्तीफा दे देंगे। कहा ये भी जा रहा है कि शास्त्री के सहायकों का कॉन्ट्रैक्ट भी रिन्यू नहीं किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर आइसीसी टी-20 विश्व कप के बाद सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर इस पद पर बने रह सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अगस्त 2019 में इस जिम्मेदारी को संभाला था।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए मुख्य कोच होंगे। वहीं, पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी शीर्ष पद की दौड़ में हैं। गौरतलब है कि पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ मौजूदा समय में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के डायरेक्टर हैं। लेकिन इससे पहले वह इंडिया ए और इंडिया अंडर-19 टीम को कोचिंग दे चुके हैं। उनकी कोचिंग में पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली टीम ने 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। द्रविड़ को अक्सर भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने का श्रेय दिया जाता है। उन्हें हाल ही में रवि शास्त्री की गैरमौजूदगी में श्रीलंकाई दौरे पर भारतीय टीम का कोच बनाकर भेजा गया था।
बता दें कि टीम इंडिया इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों मैचों की वन-डे खेलेगी। इसके अलावा चार मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए मुख्य कोच और सपोर्ट स्टाफ टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे के प्रभारी होंगे। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। तीन मैचों की यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी इसके बाद वन-डे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी।