पूरे देश में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस (National unemployment day) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi ) पर तंज कसा है. वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस की जरूरत ही नहीं पड़ती अगर भाजपा जनता के लिए काम करती- मित्रों के लिए नहीं.17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन है. इस मौके पर भाजपा 20 दिनों का सेवा समर्पण अभियान चलाने की तैयारी कर रही है तो यूथ कांग्रेस इसे बेरोजगारी दिवस के तौर पर मना रही है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस नाम का टॉपिक ट्रेंड हो रहा है, जिसमें उनसे ‘2 करोड़ नौकरियां कहां हैं’ पूछा जा रहा है.