लखनऊ, 10 मई। हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अपनी माताओं के प्रति प्रेम, कृतज्ञता एवं सम्मान व्यक्त करने हेतु विविध रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राम सिंह यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि इंजीनियर तनुष्का, प्रतिभा पांडे, नीतू रस्तोगी एवं यामिनी तिवारी उपस्थित रहीं।
विद्यार्थियों ने इस विशेष दिन के लिए हृदयस्पर्शी ग्रीटिंग कार्ड्स, कविताएँ, पोस्टर, चित्रकला एवं लेख लेखन के माध्यम से मातृत्व की गरिमा और महत्ता को अपनी रचनाओं में जीवन्त किया। प्राथमिक से उच्च कक्षा तक के विद्यार्थियों ने माँ के प्रति अपने भावों को कलात्मक ढंग से व्यक्त किया, जिससे विद्यालय का समूचा वातावरण भावुकता एवं सृजनात्मक ऊर्जा से सराबोर हो गया।
राम सिंह यादव जी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “माँ जीवन की प्रथम शिक्षिका होती है। आज के आयोजन में बच्चों ने जिस भावनात्मक संवेदना और रचनात्मकता से अपनी भावनाएं प्रकट की हैं, वह अत्यंत प्रशंसनीय है।” विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि, “मातृ दिवस केवल एक अवसर नहीं, अपितु उन अनकहे शब्दों को कहने का माध्यम है, जिन्हें बच्चे अपने सरल लेकिन सच्चे भावों से प्रकट करते हैं।”
कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों की उत्कृष्ट रचनाओं की प्रदर्शनी के साथ हुआ, जिसे अतिथियों ने सराहा और बच्चों को प्रोत्साहन प्रदान किया।