सफेदाबाद, 27 सितम्बर 2025: उषा फाउंडेशन ने सफेदाबाद स्थित ओल्ड एज होम में समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए वस्त्र एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक अतुल गुप्ता ने बताया कि यह संस्था उनकी माता जी की स्मृति में स्थापित की गई है और उन्हीं की प्रेरणा से निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं।
संस्थापक जी ने कहा—
“मेरी माता जी हमेशा लोगों की भलाई के लिए तत्पर रहती थीं। उनकी ही सीख और मार्गदर्शन से आज हम समाज के ज़रूरतमंद लोगों तक सहायता पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं।”
इस कार्यक्रम में फाउंडेशन से जुड़े नितिन मित्तल एवं अक्षय भी उपस्थित रहे और वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को सामग्री वितरण में सक्रिय रूप से सहयोग दिया।
उषा फाउंडेशन समय-समय पर समाजसेवा एवं मानवीय सहायता से जुड़े कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और भविष्य में भी इसी संकल्प के साथ जरूरतमंदों की सेवा करता रहेगा।