लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस-2025 के अवसर को भव्यता से मनाया जा रहा है जनपदों में 12 से 14 जुलाई, 2025 को रोजगार मेलों की शुरुआत हो चुकी है।
प्रत्येक जनपद में दिनांक 15 जुलाई, 2025 को रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर दिनांक 15 और 16 जुलाई, 2025 को कौशल मेला एवं प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।
इस कौशल मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वाह्न 11 बजे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, मार्स एवं सैटर्न हॉल लखनऊ में करेंगे, जिसमें व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कौशल भारत-महाशक्ति भारत संकल्प और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में संचालित आत्मनिर्भर युवा-समृद्ध उत्तर प्रदेश मिशन की दिशा में एक निर्णायक पहल है।
दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम में युवा कौशल चौपाल, कौशल मेला और कौशल ओलंपिक जैसे तीन प्रमुख आयोजन शामिल हैं।
दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम में युवा कौशल चौपाल में विभागीय इकाइयों आई0टी0आई0, डी0डी0यू0-जी0के0वाई0 और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित और सेवायोजित 11 चयनित युवा अपनी सफलता की कहानियाँ साझा करेंगे, जिन्हें कौशल यूथ आइकॉन के रूप में सम्मानित किया जाएगा।
‘कौशल मेला’ में 100 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित उत्पादों जैसे हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, हेल्थकेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्ट होम डिवाइसेस आदि का प्रदर्शन किया जाएगा।
इसके साथ ही सी0वी0 मेकिंग, इंटरव्यू स्किल्स, स्पोकन इंग्लिश और पर्सनालिटी ग्रूमिंग जैसे विषयों पर सॉफ्ट स्किल वर्कशॉप्स भी आयोजित होंगी।
मंडलवार आई0टी0आई0 स्टॉल्स के लिए प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ स्टॉल्स को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
‘कौशल ओलंपिक’ के माध्यम से युवाओं के तकनीकी नवाचार को एक सशक्त मंच प्रदान किया जा रहा है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मशीन लर्निंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी, हेल्थटेक, स्मार्ट एग्रो एवं डिजिटल डिजाइनिंग जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षुओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स और मॉडल्स प्रदर्शित किए जाएंगे।
प्रदेश के सभी जनपदों में 12 से 14 जुलाई के मध्य रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है, जिनमें स्थानीय उद्योगों और कंपनियों को आमंत्रित कर प्रशिक्षित युवाओं को सीधी नियुक्ति का अवसर दिया गया।
इन मेलों में चयनित युवाओं में से 11 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मंच से नियुक्ति पत्र भी सौंपे जाएंगे। इस आयोजन के सफल संचालन हेतु प्रत्येक जनपद को 50,000 रुपये की धनराशि अग्रिम रूप से प्रदान की गई है। यह जानकारी प्रमुख सचिव डॉक्टर हरिओम ने अपनी प्रेस वार्ता में दी।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने निर्देश दिया है कि प्रशिक्षण पाने वाले प्रत्येक युवा को समाज में स्थान, सम्मान और अवसर मिलना चाहिए। कौशल विकास केवल तकनीकी प्रशिक्षण नहीं, बल्कि सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का माध्यम है।





























