लखनऊ। जज़्बा लाईव… म्यूजिकल बैंड का The Legends के नाम से कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है, जिसमें लखनऊ के Legendary हस्तियों और bollywood के मशहूर पार्श्व गायक, जैसे किशोर कुमार , मोहम्मद रफी , स्वर कोकिला लता मंगेशकर , आशा भोंसले इत्यादि पर उनके गीतों पर कार्यक्रम किए जाएंगे,, 4 अगस्त को “ए ट्रिब्यूट टू किशोर कुमार” कार्यक्रम , जो The Legends कार्यक्रम की पहली कड़ी होगी। The Lucknow metro, and the City’s pride, की सहभागिता के साथ लखनऊ के गायक गायिकाओं को ऑडिशन द्वारा शामिल कर उनकी प्रस्तुति की जाएगी।
जज़्बा लाईव द्वारा 4 अगस्त को प्रसिद्ध गायक स्व. किशोर कुमार के जन्मदिन के अवसर पर ,,लखनऊ मेट्रो के सहयोग से “ए ट्रिब्यूट टू किशोर कुमार ” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा जिसमें देश के नामचीन गायक एवं लखनऊ के उभरते कलाकार हिस्सा लेंगे जोकि किसी भी तरह से लखनऊ से जुड़े हैं।इस कार्यक्रम के प्रोड्यूसर प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉक्टर विश्वास वर्मा जोकि स्वयं एक सिंगर हैं और डायरेक्टर हैं।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 9415016089 पर संपर्क कर सकते हैं।






























