अपनी राशि के अनुसार करें गणेश जी की पूजा और मंत्र जाप
हिंदू धर्म में किसी न किसी देवी-देवता की पूजा के लिए मंत्र जाप की महत्ता को धर्म ग्रंथों में विशेष रुप से वर्णित किया गया है.
हर दिन इष्ट देव के नाम स्मरण के रुप में मंत्र जाप द्वारा कई परेशानियों से राहत का मार्ग प्रशस्त होता है. इसी में प्रथम पूज्य श्री गणेश जी के मंत्र जाप करना अत्यंत ही खास माना गया है. गणेश भगवान को सभी धार्मिक कृत्यों में प्रथम पूज्य का स्थान प्राप्त है.
ऎसे में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा करने का विधान सभी के लिए शुभदायक होता है. कष्टों और दुखों के विनाश के लिए लोग गणेश जी के निम्मित व्रत रखते हैं और पूजा करते हैं. भगवान गणेश की कृपा से व्यक्ति के बुरे कर्म भी कट जाते हैं, मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में शुभता बढ़ती है. गणेश जी के मंत्रों का जाप करना प्रभावी माना जाता है. वैसे तो गणेश जी के बीज मंत्र का जाप करके आप अपने मनचाहे काम को पूरा कर सकते हैं, लेकिन राशि के अनुसार गणेश जी के मंत्रों का जाप करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और परेशानियां दूर होती हैं. आइए जानते हैं बुधवार के दिन राशि के अनुसार किन मंत्रों का जाप करना चाहिए : –
मेष राशि
जिन लोगों की राशि मेष है, उन्हें गणेश जी की पूजा में इस मंत्र का जाप करना चाहिए “ॐ वक्रतुण्डाय हुं” मंत्र का जाप माला से करना चाहिए. अगर आपके जीवन में कोई समस्या आ रही है तो वह समाप्त हो जाएगी. इसके जाप से सुख-समृद्धि मिलेगी, मन को शांति मिलेगी.
वृषभ
जिन लोगों की राशि वृषभ है, उन्हें गणेश के सिद्धि विनायक स्वरूप की पूजा करनी चाहिए. इस राशि के जातकों को प्रतिदिन “ॐ हीं ग्रीं हीं” मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा रोज करने से सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.
मिथुन राशि
जिनकी राशि मिथुन है, उन्हें देवी लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. श्री गणेशाय नमः या ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें. जीवन में प्रगति के मार्ग खुलते हैं.
कर्क राशि
जिन लोगों की राशि कर्क है, उन्हें गणेश के वक्रतुंड रूप की पूजा करनी चाहिए. इन राशियों के लोगों को “ॐ वक्रतुण्डाय हूं “मंत्र का जाप करना चाहिए. इस जप को प्रतिदिन करने से आपको बहुत लाभ होगा.
सिंह राशि
इस राशि के जातकों को गणेश जी “ॐ सुमंगलाये नमः ” मंत्र का जाप करना है, प्रतिदिन एक माला करनी चाहिए. इससे आपकी सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.
कन्या राशि
इन राशि के लोगों को एक साथ लक्ष्मी गणेश की पूजा करनी च्क़ाहिए. इन राशियों के लोगों को “ॐ चिंतामण्ये नमः” मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से इन राशि के लोगों को सभी चिंताओं से मुक्ति मिल जाएगी.
तुला राशि
तुला राशि के लोगों को भगवान गणेश के वक्रतुंड के रूप की पूजा करनी चाहिए. “ॐ वक्रतुण्डाय नमः” मंत्र का प्रतिदिन जाप करें. ऐसा करने से भगवान गणेश इस राशि के जातकों की किसी भी परेशानी को दूर कर देंगे.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को प्रतिदिन “ॐ नमो भगवते गजाननाय ” मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे इन लोगों की सारी परेशानी खत्म हो जाएगी.
धनु राशि
जिन लोगों की राशि धनु है, उन्हें प्रतिदिन “ॐ गं गणपते” मंत्र का जाप करना चाहिए. भगवान को लड्डू चढ़ाएं. इससे सभी परेशानियां खत्म होंगी और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को विनायक की पूजा भगवान गणेश के रूप में करनी चाहिए. पूजा के दौरान “ॐ गं नमः” मंत्र का जाप करना चाहिए ऎसा करने से संकट दूर होते हैं.
कुंभ राशि
इस राशि के जातकों को एक माला के लिए प्रतिदिन “ॐ अंतरिक्षाय स्वाहा” मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे आपके सारे दुख दूर होते हैं ओर जीवन में शुभता का आगमन होता है.
मीन राशि
इस राशि के जातकों को भगवान गणेश पूजा में “ॐ गं गणपतये नमः ” मंत्र की माला प्रतिदिन करनी चाहिए. इससे आपके सारे दुख दूर हो जाएंगे.





























