कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन के दौरान की गई एक बात पर सवाल उठाया है. राहुल गांधी ने ट्वीटकर पीएम से इस बात को पूछा है कि,एक आसान सा सवाल- यदि सभी के लिए कोरोना वैक्सीन मुफ्त हैं, तो निजी अस्पतालों के लिए शुल्क क्यों लें? राहुल गांधी ने पीएम मोदी के प्राइवेट अस्पतालों द्वारा ली जाने वाई अधिकतम 150 रुपये सर्विस चार्ज पर सवाल उठाया है. वहीं इसके पहले पीएम मोदी ने सोमवार की शाम 5 बजे को देश को संबोधित करते हुए ये बात कही थी कि, प्राइवेट अस्पताल, वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे. इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद देश में आए संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम को देशवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा. अब तक जिस तरह से देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त वैक्सीन मिली है, अब 18 वर्ष की आयु के लोग भी इसमें जुड़ जाएंगे. सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार ही मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी. लेकिन उन्होंने एक बात कही जिसके मुताबिक प्राइवेट अस्पतालों में भी टीकाकरण जारी रहेगा.





























