ग्रहण का नाम सुनते ही लोगों के मन में इस बात की उत्सुकता रहती है कि किस राशि पर कौन सा और कब लग रहा है. इसके साथ-साथ यह भी जानना चाहता हैं कि इसके प्रभाव क्या होंगे.
बता दें, साल 2023 का पहला ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण कौन सा है और क्या भारत में दिखाई देगा. आइये जानते हैं इन सबके बारे में. लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया कि साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 10 अप्रैल को मेष राशि में लगने जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह सूर्य ग्रहण 2023 खग्रास होगा, जिसकी अवधि करीब 5 घंटे 25 मिनट तक होगी. पहला सूर्य ग्रहण 10 अप्रैल को सुबह 07:05 बजे से लेकर दोपहर 12:29 बजे तक है. उन्होंने बताया कि 3 राशियों के लिए जहां यह ग्रहण लाभदायक होगा. वहीं, अन्य 5 राशियों के लिए हानिकारक भी होगा. इस ग्रहण के बाद सूर्यदेव अपनी राशि भी परिवर्तित करेंगे.
सूर्य ग्रहण सूतककाल2023
जब भी भारत में पूर्ण या आंशिक ग्रहण लगता है तो उससे पहले सूतक काल शुरू होता है. उन्होंने कहा कि इस बार सूर्य ग्रहण की पूरी अवधि करीब 5 घंटे 25 मिनट की रहेगी. यह खग्रास सूर्य ग्रहण है इसलिए इसमें सूतक काल मान्य नहीं होगा. बता दें, यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन राशियों पर इसका अगले 15 दिनों तक प्रभाव पड़ेगा.
सूर्यग्रहण 2023 राशियों पर प्रभाव
1: मेष राशि
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सूर्य ग्रहण 2023 मेष राशि में लग रहा है, इसलिए यह ठीक नहीं होगा. धन संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. वहीं, स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा.
2: वृष राशि
इस राशि के लिए यह ग्रहण शुभ होगा. इसके प्रभाव से जीवन में तमाम बदलाव होंगे, जो आपके लिए सही साबित होंगे. बात करें रोजगार की तो जीवन में नए अवसर मिलेंगे. आर्थिक पक्ष भी बेहतर होगा.
3: मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए यह सूर्य ग्रहण 2023 भी शुभ होगा. इसका शुभ परिणाम यह होगा कि अचानक धन की प्राप्ति होगी. वहीं, सभी कार्यों में सफलता भी मिलेगी.
4: सिंह राशि
सिंह राशि के लिए यह सूर्य ग्रहण ठीक नहीं है. इस दौरान मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. रोजगार में भी मेहनत करनी पडे़गी.
5: कन्या राशि
कन्या राशि के लिए भी यह ग्रहण शुभ नहीं है. तमाम कठिनाइयों से जूझना पड़ सकता है. कर्ज से दूरी बनाएं रहें. विरोधी भी इस दौरान मुखर हो सकते हैं. वाहन सही से चलाएं.
6: वृश्चिक राशि
साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण इस राशि के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. धन संबंधी परेशानियां आएंगी. अपनी वाणी और कार्यों में संयम बरतें.
7: धनु राशि
धनु राशि की बात करें तो सूर्य ग्रहण 2023 लाभ लेकर आ रहा है. बिजनेस करने वालों को मुनाफा हो सकता है. वहीं, नौकरी वालों की प्रतिष्ठा बढ़ेगी. जीवन में सरलता का अनुभव होगा.
8: मकर राशि
मकर राशि के लिए यह पहला सूर्य ग्रहण 2023 भी ठीक नहीं है. अगले 15 दिनों तक धैर्य बनाएं रखें. जीवन में नई परेशानियां आएंगी, जिनका दृढ़ता के साथ सामना करना होगा. परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.





























